• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Automation will reduce jobs
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 26 मार्च 2017 (16:16 IST)

बड़ी खबर! स्वचालन से खत्म हो जाएंगी 10 में से 4 नौकरियां

बड़ी खबर! स्वचालन से खत्म हो जाएंगी 10 में से 4 नौकरियां - Automation will reduce jobs
नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में ऑटोमेशन या स्वचालन को बढ़ावा दिया जा रहा है और इससे रोजगार पर असर पड़ेगा। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे आसार हैं कि इससे वैश्विक स्तर पर 2021 तक प्रत्येक 10 में 4 नौकरियां खत्म हो जाएंगी।
 
इंजीनियरिंग, विनिर्माण, वाहन, आईटी और बैंक जैसे क्षेत्रों में ऑटोमेशन एक नया चलन है। जैसे-जैसे स्वचालन ऑटोमेशन अपनाने की गति तेज होगी, श्रम गहन क्षेत्र प्रभावित होंगे।

पीपुल स्ट्रांग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और संस्थापक पंकज बंसल के अनुसार अगले 3-4 सालों में बदलाव होगा। पहला बड़ा प्रभाव विनिर्माण, आईटी और आईटी संबंधित क्षेत्रों, सुरक्षा सेवाओं और कृषि पर दिखेगा।
 
बंसल ने कहा कि हमारा अनुमान है कि 2021 तक वैश्विक स्तर पर ऑटोमेशन के कारण (मौजूदा) 10 में से 4 नौकरियां खत्म हो जाएंगी। इसमें से प्रत्येक 4 में से 1 भारत में होगा। कुल मिलाकर भारत में 23 प्रतिशत रोजगार की कमी होगी। भारत में विभिन्न क्षेत्रों में सालाना 55 लाख रोजगार सृजित होते हैं लेकिन जरूरी प्रतिभा की कमी से यह पूरा भर नहीं पाता। ऑटोमेशन से यह अंतर और बढ़ेगा।
 
प्रतिभा प्रबंधन समाधान प्रदाता कंपनी केसी ओसीजी इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक फ्रांसीस पदामदान ने कहा कि 5 साल पहले अगर एसेंबली लाइन में 1,500 लोगों के लिए काम होता था, वह घटकर 500 पर आ गया है। इसका कारण कौशल के मुकाबले स्वचालन पर जोर है। 
 
पीपुल स्ट्रांग के बंसल ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए सरकार को 2 प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है। पहला बीच के बाजार को मजबूत करने तथा कार्यबल के कौशल को निखारने पर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि स्वचालन के कारण सृजित होने वाले नए रोजगार वे हासिल कर सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुराने मामलों में कर भुगतान पर ब्याज की छूट देगा सीबीडीटी