• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal, Delhi, Delhi government, one year, Delhi water, household water
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 14 फ़रवरी 2016 (11:54 IST)

दिल्ली में दिसंबर 2017 तक हर घर को पानी मिलेगा : केजरीवाल

दिल्ली में दिसंबर 2017 तक हर घर को पानी मिलेगा : केजरीवाल - Arvind Kejriwal, Delhi, Delhi government, one year, Delhi water, household water
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने आज रविवार को अपने कार्यकाल का 1 साल पूरा किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिसंबर 2017 तक दिल्ली के हर घर को पाइप लाइन से पानी मिलेगा। इसके लिए जल बोर्ड को विशेष बजट दिया गया है। दिल्ली सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिना रहे हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य अंश...

* नल में आरओ की तरह साफ पानी मिलेगा
* ऐप के जरिए जल के मीटर की रीडिंग होगी
* 30 नवंबर तक पानी के सभी बिल माफ
* लोगों से पानी के कनेक्शन लेने की अपील


* दिल्ली जल बोर्ड को 176 करोड़ का मुनाफा
* दिल्ली में बिजली का कम उत्पादन कम हुआ है
* CAG रिपोर्ट के बाद बिजली के बिलों में कमी 
 
* 8 हजार सरकारी स्कूलों में नए कमरे बनेंगे
* नए स्कूलों की शुरुआत आगामी शिक्षा सत्र से होगी
* सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों की तरह सुविधा मिलेगी 
* प्रायवेट स्कूलों को गरीब बच्चों को एडमिशन देना होगा
* प्रायवेट स्कूलों में गरीब छात्रों के प्रवेश की सारी प्रक्रिया ऑन लाइन 

*  निजी अस्पतालों में इलाज महंगा, इसलिए सरकारी अस्पताल का  बजट दोगुना किया
* 1 फरवरी से सरकारी अस्पतालों में  मुफ्त दवाएं मिलनी शुरु
* सरकारी अस्पतालों में सरकार बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी
* सरकारी अस्पताल में किसी को कोई पैसा नहीं लगेगा