शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jetli, Notbandi, GST, Tax base
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जुलाई 2017 (19:32 IST)

नोटबंदी व जीएसटी से बढ़ेगा कर आधार : अरुण जेटली

नोटबंदी व जीएसटी से बढ़ेगा कर आधार : अरुण जेटली - Arun Jetli, Notbandi, GST, Tax base
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से नकद लेनदेन करना मुश्किल होगा जिसके परिणामस्वरूप कर अनुपालन बेहतर होगा और कर आधार बढ़ेगा।
 
जेटली ने कहा कि सरकार विदेशों में कालाधन रखने और देश के अंदर कालाधन में धंधा करने वालों तथा मुखौटा कंपनियों पर अंकुश लगाने के लिए कानून लेकर आई है। मंत्री ने कहा कि देश ने कर अनुपालन नहीं होने के ढेरों मामलों और बड़े पैमाने पर व्यवस्था के बाहर होने वाले लेनदेन जैसे भारतीय चलनों का समाधान ढूंढ लिया है।
 
उन्होंने कहा कि इस स्थिति से निबटने में करीब-करीब बेबसी-सी नजर आती रही है। हर साल वित्त विधेयक के मार्फत हम कुछ बदलावों की घोषणा करते थे जिसका बहुत ही आंशिक असर होता था। मैं समझता हूं कि इन आंशिक बदलावों का स्थायी असर कोई बहुत बड़ा नहीं था। 
 
उन्होंने कहा कि इसलिए एक बड़ा बदलाव लाने के लिए कई कदम उठाए जाने थे। संपूर्णता में देखने पर (हम पाते हैं कि इस) सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का दीर्घकालिक प्रभाव होगा तथा इसके पीछे व्यापक नैतिक औचित्य होगा। 
 
जेटली ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी व्यवस्था, जो नकदी सृजन को मुश्किल बनाएगी, का शुद्ध प्रभाव व्यापक कर पालन एवं वृहद डिजिटलीकरण के रूप में सामने होगा। व्यापक डिजिटलीकरण प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कराधार के विस्तार के शुरुआती संकेत पहले ही नजर आने लगे हैं। 
 
वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित दिल्ली इकॉनॉमिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि इस सरकार ने जो पहला कदम उठाया जिसने व्यवस्था को झकझोर दिया, वह उन लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई थी जिन्होंने विदेश में अपना धन छिपा रखा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला पर मौत बनकर गिरा पेड़ (वीडियो)