मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. around 50 thousand temples to be reopen in jammu and kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (16:24 IST)

सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीर में बंद पड़े 50000 मंदिर फिर खोलने की तैयारी

सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीर में बंद पड़े 50000 मंदिर फिर खोलने की तैयारी - around 50 thousand temples to be reopen in jammu and kashmir
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कश्मीर घाटी में बंद पड़े 50 हजार से अधिक मंदिरों को फिर से खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार सर्वे करा रही है।
 
गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि हमने कश्मीर घाटी में बंद पड़े स्कूलों के सर्वे के लिए एक कमेटी का गठन किया। सर्वे के बाद उन्हें फिर से खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में करीब 50 हजार मंदिर बंद हुए हैं, जिनमें से कुछ नष्ट हो गए थे, कुछ की मूर्तियां खंडित हो गई हैं। सरकार ने ऐसे मंदिरों के सर्वे का आदेश दिया है। साथ ही बंद पड़े स्कूलों का भी सर्वे कराया जा रहा है। 
 
गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि दशकों तक घाटी में आतंकवाद के कारण कश्मीरी पंडितों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा था। साथ ही आतंकियों ने बड़ी तादाद में कश्मीरी पंडितों का नरसंहार भी किया और मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया गया। तोड़फोड़ के बाद मंदिरों के द्वार बंद कर दिए गए। सरकार ऐसे ही मंदिरों का सर्वे कराने जा रही है। 
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कश्मीर से नफरत को जड़ से खत्म करके रहेगी। हम आतंकवादी को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद केन्द्र सरकार ने लद्दाख को अलग कर केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया है। जम्मू-कश्मीर भी फिलहाल केन्द्र शासित प्रदेश ही है।
ये भी पढ़ें
Asus ने लांच किया ROG Phone 2, जानिए खास 10 बातें