शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah on Air force day
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019 (12:46 IST)

वायुसेना दिवस पर अमित शाह बोले, वीरता और पराक्रम का प्रतीक है भारतीय वायुसेना

वायुसेना दिवस पर अमित शाह बोले, वीरता और पराक्रम का प्रतीक है भारतीय वायुसेना - Amit Shah on Air force day
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 87वें भारतीय वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बल वीरता और पराक्रम का प्रतीक है।
 
शाह ने ट्वीट में कहा कि भारतीय वायुसेना जिस समर्पण और प्रतिबद्धता से भारत मां की रक्षा करती है उस पर पूरे राष्ट्र को गर्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना वीरता और पराक्रम का प्रतीक है। वायुसेना दिवस पर मैं वायुसेना के नायकों और उनके परिवारों का अभिवादन करता हूं।
 
भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को हुई थी। वायुसेना दिवस पर हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने एयर शो के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई। इस एयर शो में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का F-16 विमान गिराने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने भी MIG 21 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।
ये भी पढ़ें
संयुक्त राष्ट्र में मलीहा लोधी ने फिर कराई पाकिस्तान की किरकिरी, भारत ने दिया करारा जवाब