मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah in budi kali mandir
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (14:57 IST)

बूढ़ी काली मंदिर में अमित शाह की 'शक्ति पूजा', SSB जवानों के साथ किया जलपान

बूढ़ी काली मंदिर में अमित शाह की 'शक्ति पूजा', SSB जवानों के साथ किया जलपान - amit shah in budi kali mandir
किशनगंज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में पहुंचे। हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माने जाने वाले इस मंदिर में शक्ति की आराधना की। प्राचीन काली मंदिर के बारे में मान्यता है कि इसका निर्माण एक मुस्लिम नवाब द्वारा दान की गई भूमि पर किया गया है।
 
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि किशनगंज (बिहार) के सुप्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में माँ के दर्शन कर देश व बिहारवासियों की समृद्धि की कामना की।
बिहार भाजपा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें शाह मंदिर में आरती करते और पुजारियों का आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं।

इसके बाद अमित शाह ने सशस्त्र सीमा बल के फतेहपुर, पेकटोल, बेरिया, आमगाछी और रानीगंज की सीमा चौकियों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने SSB के जवानों के साथ बैठकर जलपान किए और सीमावर्ती क्षेत्रों एवं अनेक विषयों पर बातचीत की।
ये भी पढ़ें
सोलर स्टोव दिलाएगा महंगाई से राहत, धूप नहीं होने पर भी पकाया जा सकेगा खाना