शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Darshan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (00:12 IST)

7665 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

7665 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन - Amarnath Darshan
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ यात्रा के दौरान गुरुवार को महिलाओं और साधुओं समेत 7665 श्रद्धालुओं ने बाबा बफार्नी के दर्शन किए।


आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि यात्रा के 22वें दिन 7665 यात्रियों का जत्था बालटाल और पहलगाम नूनवान पांरपरिक मार्गों से पवित्र गुफा पहुंचा और हिम शिवलिंग के दर्शन किए।

इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से आए 216598 श्रद्धालु अब तक पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। करीब 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित इस गुफा के दर्शन को लेकर गत 28 जून को शुरू हुई यह यात्रा 60 दिनों तक चलेगी। दर्शन करने वाले अधिकांश यात्री अपने घरों को लौट चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का घोषणापत्र युवाओं के भविष्य का आधार : कमलनाथ