गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air india woman pilot allegations against commander
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मई 2019 (15:26 IST)

महिला पायलट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, मुश्किल में एयर इंडिया का कमांडर

महिला पायलट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, मुश्किल में एयर इंडिया का कमांडर - air india woman pilot allegations against commander
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एयर इंडिया की एक महिला पायलट ने एक कमांडर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। पायलट की ओर से दायर की गई शिकायत के मुताबिक, घटना पांच मई को हैदराबाद में हुई जहां कमांडर उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था। एयर इंडिया ने मामले पर उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है। 
 
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, 'जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया, हमने तत्काल उच्च स्तरीय जांच बैठा दी। पायलट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रशिक्षक ने उनसे कहा कि पांच मई को सत्र के बाद दोनों को साथ में रात का खाना खाना चाहिए।
 
शिकायतकर्ता ने कहा, 'हम रात करीब आठ बजे एक रेस्तरां गए जहां मेरा बुरा वक्त शुरू हुआ... उन्होंने मुझे यह बताना शुरू किया कि वह अपने विवाहित जीवन में कितने उदास और दुखी हैं।'
 
पायलट ने आरोप लगाया कि इसके बाद प्रशिक्षक ने उनसे अश्लील बातचीत की और भद्दे सवाल पूछे। परेशान हो कर मैंने उन्हें रोकना चाहा और कैब बुलाई। लेकिन कैब के आते तक उस माहौल में समय काटना असंभव था।
 
महिला ने कहा कि और किसी को इस हालात से न गुजरना पड़े, यह सोच कर उसने एयरलाइन में शिकायत करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें
6 जून को केरल पहुंचेगा मानसून, कम बारिश की संभावना