• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (14:54 IST)

एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया, बाल-बाल बचे 254 यात्री

एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया, बाल-बाल बचे 254 यात्री - Air India
नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के दिल्ली से कोलकाता जा रहे विमान से सोमवार सुबह एक पक्षी के टकरा जाने के  कारण उसका इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। विमान की कोलकाता में सुरक्षित लैंडिंग हुई है।
 
उड़ान संख्या एआई 401 ने सुबह 6.43 बजे यहां स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक पक्षी विमान से टकरा गया। इसमें विमान की बाईं ओर के इंजन को नुकसान पहुंचा है। सुबह 8.47 बजे कोलकाता में विमान को सुरक्षित उतारा गया। इसमें चालक दल के सदस्यों समेत 254 लोग सवार थे।
 
प्रवक्ता ने बताया कि अभी विमान वापसी की उड़ान भरने में सक्षम नहीं है और कोलकाता से दिल्ली आने वाली उड़ान के यात्रियों के लिए  वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में पीडीपी नेता की हत्या