बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air force plane crashed in bhind
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 मई 2023 (12:31 IST)

MP: वायुसेना का विमान भिंड में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, कोई हताहत नहीं

Apache
भिंड (एमपी)। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक विमान सोमवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस. सक्सेना ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि विमान आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस घटना पर बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि वायुसेना के प्रवक्ता इस बारे में जानकारी देंगे।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona India Update: कोरोना के 310 नए मामले, उपचाराधीन मरीज घटे, 2 की मौत