• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Air Asia Tony Fernandes CBI Raiding Rule Violation
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 मई 2018 (19:12 IST)

एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडिस नियम उल्लंघन पर केस दर्ज

एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडिस नियम उल्लंघन पर केस दर्ज - Air Asia Tony Fernandes CBI Raiding Rule Violation
एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडिस की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। सीबीआई ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई का कहना है कि उन्होंने लाइसेंस पाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया है। इससे पहले सीबीआई ने बेंगलुरू और दिल्ली में कई जगह छापेमारी की थी।

अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के डायरेक्टर्स ने 5/20 नियमों में मिली छूट का गलत फायदा उठाया है। सीबीआई के मुताबिक एयर एशिया ने इंटरनेशनल कामकाज का लाइसेंस पाने के लिए एफाईपीबी के नियमों का भी उल्लंघन किया है। गौरतलब है कि 5/20 नियम में जिस एयरलाइंस के पास 5 साल का अनुभव होता है और उसके पास 20 एयरक्राफ्ट होते हैं उन्हीं कंपनियों को इंटरनेशनल ऑपरेशन के लिए लाइसेंस दिया जाता है।

एयर एशिया मलेशिया के ग्रुप सीईओ एंथोनी फ्रांसिस 'टोनी' फर्नांडिस के अलावा ट्रेवल फूड ओनर सुनील कपूर, एयर एशिया के डायरेक्टर आर वेंकटरमन, एविएशन कंसल्टेंट दीपक तलवार, सिंगापुर की एसएनआर ट्रेडिंग के डायरेक्टर राजेंद्र दूबे और कुछ सरकारी अधिकारियों का नाम एफआईआर में है।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में नहीं चलेंगी रजनीकांत, कमल हासन की फिल्में