• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rottomac fraud case
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (23:18 IST)

रोटोमैक धोखाधड़ी के मामले सीबीआई ने दायर किया आरोप पत्र

रोटोमैक धोखाधड़ी के मामले सीबीआई ने दायर किया आरोप पत्र - Rottomac fraud case
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 456 करोड़ 63 लाख रुपए के बैंक ऑफ बड़ौदा घोटाला मामले में रोटोमैक कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) विक्रम कोठारी एवं 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र दाखिल किया।
 
 
सीबीआई सूत्रों ने दिल्ली में बताया कि जांच एजेंसी ने लखनऊ की विशेष अदालत में रोटोमैक कंपनी, इसके सीएमडी विक्रम कोठारी, निदेशक राहुल कोठारी, बैंक ऑफ बड़ौदा की कानपुर स्थित शाखा के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक एसके उपाध्याय, बैंक के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक (विदेशी मुद्रा विनिमय) ओमप्रकाश कपूर एवं बैंक के तत्कालीन प्रबंधक (ऋण) के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए।
 
करोड़ों रुपए का चूना लगाए जाने की बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं- 120 बी, 420, 467, 468 और 471 तथा भ्रष्टाचार नियंत्रक कानून की धाराओं 13 (2), 13 (एक) (डी) के तहत इन सभी के खिलाफ 18 फरवरी को एक मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान विक्रम कोठारी एवं एक अन्य निदेशक को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं। (वार्ता)