शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Agni 4 Missile tested successfully
Written By
Last Modified: बालेश्वर , रविवार, 23 दिसंबर 2018 (14:21 IST)

अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 4000 किमी तक लक्ष्य भेदने में सक्षम

अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 4000 किमी तक लक्ष्य भेदने में सक्षम - Agni 4 Missile tested successfully
बालेश्वर। भारत ने ओडिशा तट से रविवार को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 4,000 किलोमीटर की दूरी तक का लक्ष्य भेदने में सक्षम है। यह परीक्षण सेना ने प्रायोगिक परीक्षण के रूप में किया। 
 
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस सामरिक मिसाइल का परीक्षण डॉ अब्दुल कलाम द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के लॉन्च पैड संख्या-4 से सुबह करीब 8:35 बजे किया गया।
 
परीक्षण को पूर्ण सफल करार देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान मिशन के सभी उद्देश्य प्राप्त कर लिए गए। सभी रडार, ट्रैकिंग सिस्टम और रेंज स्टेशनों ने मिसाइल के उड़ान प्रदर्शन पर निगरानी रखी, जिसे एक मोबाइल लॉन्चर से दागा गया।
 
अग्नि-4 मिसाइल का यह सातवां परीक्षण था। इससे पहले भारतीय सेना की सामरिक बल कमान (एसएफसी) द्वारा इसी स्थान से दो जनवरी 2018 को इसका सफल परीक्षण किया गया था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने कसा तंज, जनता नहीं, सत्ता के लिए बना है महागठबंधन