बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prahar Missile testing
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (22:37 IST)

'प्रहार' मिसाइल का सफल परीक्षण, 150 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम

Prahar Missile
नई दिल्ली। देश में ही विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल 'प्रहार' का गुरुवार को ओडिशा स्थित बालासोर परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया गया।
 
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मिसाइल का परीक्षण किया। प्रहार समसामयिक हथियार प्रणाली है जो अनेक मुखास्त्र ले जाने के साथ साथ विभिन्न लक्ष्यों को एक साथ नष्ट करने की क्षमता रखती है। परीक्षण के दौरान रेंज स्टेशनों और इलैक्ट्रो ऑप्टिकल सिस्टम की मदद से मिसाइल के ट्रैक पर नजर रखी गई। यह मिसाइल 150 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है।
 
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, सेना और सभी संबंधित एजेन्सियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस मिसाइल से देश की रक्षा क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
 
परीक्षण के समय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, डीआरडीओ प्रमुख डॉ. जी सतीश रेड्डी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने मिसाइल से जुडी टीम के सदस्यों को बधाई दी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खुशखबर, देश में नौकरियों की बहार, ईपीएफओ ने किया खुलासा