खुशखबर, देश में नौकरियों की बहार, ईपीएफओ ने किया खुलासा
नई दिल्ली। इस साल के जुलाई में 9.51 लाख नई नौकरियों का सृजन हुआ हो 11 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। ईपीएफओ के आकंड़े के मुताबिक इस महीने में 9.51 लाख लोग नए रोजगार से जुड़े।
इसके साथ ही सितंबर, 2017 से इस साल नई नौकरियों के सृजन का आंकड़ा 61.81 लाख के आंकड़े तक पहुंच गया है।
ईपीएफओ ने सितंबर, 2017 में पेरोल डेटा जारी करना शुरू किया था। संगठन के मुताबिक जुलाई में ईपीएफओ के विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में 9,51,423 नए सदस्यों ने पंजीकरण कराया। पेरोल आंकड़ों के मुताबिक सितंबर, 2017 से जुलाई, 2018 के मध्य 61,81,943 नौकरियां सृजित हुईं। (भाषा)