शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. EPFO, PF Pensioners, Central Government
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (09:14 IST)

खुशखबर, पीएफ पेंशनर्स को मोदी सरकार दे सकती है इस योजना का लाभ

खुशखबर, पीएफ पेंशनर्स को मोदी सरकार दे सकती है इस योजना का लाभ - EPFO, PF Pensioners, Central Government
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के लगभग 60 लाख पेंशनर्स को केंद्र सरकार बड़ी राहत दे सकती है। इसके तहत सरकार पेंशनर्स को आयुष्मान स्कीम का लाभ देने पर विचार कर रही है।


अगर ऐसा होता है तो स्कीम के तहत पेंशनर्स को वार्षिक 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस मुफ्त में मिलेगा यानी वे एक साल में 5 लाख रुपए का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे।

कुछ समय पहले हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की बैठक में सीबीटी मेंबर ने ईपीएफओ सदस्यों को आयुष्मान स्कीम के तहत हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा देने की मांग की है।

सरकार इस मांग पर विचार कर रही है। ईपीएफओ पिछले काफी समय से अपने पेंशनर्स को इलाज की सुविधा देने की स्कीम पर काम कर रहा है। हालांकि इस स्कीम पर आने वाला खर्च कौन उठाएगा, इस पर कोई फैसला नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में अगर केंद्र सरकार पेंशनर्स को आयुष्मान स्कीम का फायदा देने का फैसला करती है तो इससे पेंशनर्स को मुफ्त में मेडिकल सुविधा का लाभ मिल जाएगा। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
अस्पताल में भर्ती लालू यादव ने की यह मांग...