• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian army
Written By
Last Modified: बीकानेर , गुरुवार, 10 मई 2018 (08:35 IST)

25000 सैनिकों ने किया युद्ध अभ्यास, दुश्मन से दो-दो हाथ के लिए सेना तैयार

25000 सैनिकों ने किया युद्ध अभ्यास, दुश्मन से दो-दो हाथ के लिए सेना तैयार - Indian army
बीकानेर। सप्त शक्ति कमान के लेफ्टिनेन्ट जनरल चेरिश मैथसन, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने कहा है कि भारतीय सेना दुश्मन का किसी भी स्थिति में मुकाबला करने को हर तरह से तैयार है। चाहे वह जमीनी, हवाई और परमाणु युद्ध ही क्यों न हो।
 
‘विजय प्रहार’ के समापन अवसर पर लेफ्टिनेन्ट जनरल ने कहा कि जम्मू से लेकर गुजरात तक के पश्चिमी मोर्चे पर पश्चिमी कमान, दक्षिणी कमान, दक्षिण—पश्चिमी कमान है।
 
मैथसन ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी कमान पजांब के दक्षिणी हिस्से और राजस्थान के उत्तरी भाग को दुश्मन से बचाती है।
 
गौरतलब है कि 6 अप्रैल से चल रहे सप्त शक्ति कमान के युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार’ में 25000 सैनिकों ने अपने पूरे हथियारों एवं साज़ो-सामान के साथ हिस्सा लिया। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
सीरिया पर इसराइली विमानों का हमला, ईरान ने भी दागे रॉकेट