• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP government, Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 18 जनवरी 2016 (22:21 IST)

'आप' ने जताई केजरीवाल पर हमले की आशंका

'आप' ने जताई केजरीवाल पर हमले की आशंका - AAP government, Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर स्याही फेंके जाने की घटना संभवत: भविष्य में उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी रिहर्सल का हिस्सा थी। इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि केजरीवाल को जानबूझकर ढीली-ढाली सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
आप नेता आशुतोष ने दावा किया कि हाल में पंजाब में एक रैली को संबोधित करने के बाद केजरीवाल जब ट्रेन से राष्ट्रीय राजधानी लौटे रहे थे, उस दौरान उनके साथ एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं था, जबकि वे जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी में आते हैं।
 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में आशुतोष ने कहा, मैं यहां एक तरीका या पद्धति देख सकता हूं। एक गहरी साजिश है और यह सर्व विदित तथ्य है कि दिल्ली पुलिस सीधे तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करती है, न कि गृह मंत्रालय को। 
 
उन्होंने कहा, हमला संकेत देता है कि घटनाएं बड़ी रिहर्सल का हिस्सा हैं। बार-बार षड्यंत्रों का परीक्षण किया जा रहा है। यह भी जानने की जरूरत है कि किस प्रकार भाजपा और आएसएस द्वारा केजरीवाल के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। 
 
उन्होंने कहा कि कल एक जनसभा के दौरान एक नवयुवती द्वारा केजरीवाल पर स्याही फेंका जाना न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि गंभीर भी है, क्योंकि भारत में पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सहित कई शीर्ष नेताओं की हत्याओं का इतिहास रहा है। (भाषा)