• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP accuses DU registrar
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 11 मई 2016 (08:56 IST)

‘आप’ ने कहा - केंद्र के दबाव में हैं डीयू के रजिस्ट्रार

‘आप’ ने कहा - केंद्र के दबाव में हैं डीयू के रजिस्ट्रार - AAP accuses DU registrar
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए डिग्री को 'सही' करार देने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तरुण दास केंद्र सरकार के 'दबाव' में हैं कि वह 'फर्जी' डिग्री और मार्कशीटों को प्रामाणिक करार दें। ‘आप’ ने यह भी कहा कि दास इस 'मामले को दबाने के अभियान' में शामिल हैं।
 
आप’ के नेता आशुतोष ने कहा, 'जब हम दिल्ली यूनिवर्सिटी गए तो कुलपति और रजिस्ट्रार दोनों ने हमसे मिलने से इनकार कर दिया। अब हमें समझ में आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। वे प्रधानमंत्री को बचाने में व्यस्त हैं। यह कोई संयोग नहीं है कि जैसे ही हम डीयू से वापस आए, रजिस्ट्रार ने एक न्यूज चैनल को ऐसा बयान दिया जो मोदी सरकार के पक्ष में जाता है।' 
 
‘आप’ के नेता आशुतोष ने बताया, 'लेकिन मैं ये बता दूं कि मामले को दबाने का ये अभियान ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। फर्जी डिग्रियां पेश करने में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे । हम दो बार दिल्ली यूनिवर्सिटी गए। वह दस्तावेजों को पेश करने और पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण करने की इजाजत देने से क्यों भाग रही है?' (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईएस ने सीरियाई विमान को मार गिराया