• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 30 m telescope in Ladakh
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मई 2016 (07:44 IST)

लद्दाख में 30 मीटर का दूरबीन लगाना चाहता है भारत

लद्दाख में 30 मीटर का दूरबीन लगाना चाहता है भारत - 30 m telescope in Ladakh
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा 30 मीटर ऊंचा दूरबीन जम्मू-कश्मीर के लद्दाख इलाके में लगाना चाहता है और स्पष्ट किया कि इस पर चीन को कोई आपत्ति नहीं है।
        
30 मीटर के इस दूरबीन को खगोलीय अनुसंधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस परियोजना में भारत, अमेरिका, कनाडा, जापान और चीन साझेदार हैं। पहले इसे अमेरिका के हवाई प्रांत में लगाया जाना था, लेकिन वैधानिक अड़चनों के कारण वहां इसे लगाने का काम अक्टूबर 2014 में रोक देना पड़ा। बाद में हवाई के उच्चतम न्यायालय ने इसके निर्माण के जारी मंजूरी को अवैध करार दे दिया।
       
डॉ. हर्षवर्धन ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत चाहता है कि यह दूरबीन लद्दाख में लगाया जाए। मंत्रालय की दो साल की उपलब्धियों पर यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा हम कोशिश कर रहे हैं कि 30 मीटर का दूरबीन लद्दाख में लगाया जाए। 
 
अमेरिका, चीन, जापान और कनाडा भी इस परियोजना में साझेदार हैं और इस विषय पर काफी गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। जब तक कोई औपचारिक फैसला नहीं हो जाता, तब तक इस पर कोई टिप्पणी करना संभव नहीं होगा। कुछ तकनीकी मुद्दे हैं, कुछ मानदंड हैं जिनके आधार पर (जगह) तय किया जाना है।
      
उन्होंने कहा कि चीन की तरफ से अब तक कोई विरोध दर्ज नहीं कराया गया है। उल्लेखनीय है कि लद्दाख का इलाका भारत-चीन सीमा के काफी करीब है और ऐसी खबरें आ रही थीं कि चीन इस पर आपत्ति जता सकता है। 
 
केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि चीन स्वयं परियोजना में साझेदार है और अब तक उसकी तरफ से स्थान को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई गई है। इस दूरबीन से पराबैगनी से मध्य अवरक्त तरंगों का अध्ययन किया जा सकेगा और इसके बेहद बड़े आकार के कारण इससे ली गई तस्वीरें ज्यादा साफ होंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार के दो साल, राजपथ पर विशाल समारोह को होस्ट करेंगे अमिताभ