शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 Rajya Sabha members of Congress give adjournment notices demanding discussion on Adani Group matter
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (10:56 IST)

Adani Group Case : कांग्रेस के 3 राज्यसभा सदस्यों ने दिए कार्यस्थगन के नोटिस

Adani Group Case : कांग्रेस के 3 राज्यसभा सदस्यों ने दिए कार्यस्थगन के नोटिस - 3 Rajya Sabha members of Congress give adjournment notices demanding discussion on Adani Group matter
नई दिल्ली। कांग्रेस के 3 राज्यसभा सदस्यों ने अडाणी समूह के खिलाफ 'हिंडनबर्ग रिसर्च' द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े मामले पर चर्चा की मांग करते हुए सोमवार को कार्यस्थगन के नोटिस दिए। राज्यसभा सदस्यों प्रमोद तिवारी, सैयद नासिर हुसैन और अमी याग्निक ने नियम 267 के तहत प्रश्नकाल और दूसरे विधायी कार्यों को स्थगित करके चर्चा की मांग की है।

नोटिस में कहा गया है कि बाजार में पूंजी गंवाती कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के निवेश के मुद्दे पर चर्चा कराई जाए।

इस विषय पर गत सप्ताह दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जेपीसी गठित करने और चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया था जिस कारण कार्यवाही बाधित हुई थी। कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने सदन में चीन पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन का नोटिस दिया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
MCD Election : दिल्ली में महापौर का चुनाव कराने की 2 कोशिशें हुईं नाकाम, आज फिर होगी सदन की बैठक