नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पीएम मोदी के भाषण, किसान आंदोलन समेत इन खबरों पर 23 जनवरी शनिवार को रहेगी सबकी नजर...
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शनिवार को पश्चिम बंगाल में राजनीति का सुपर सैटरडे माना जा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता में है तो सीएम ममता बनर्जी भी आज पदयात्रा के जरिए अपनी ताकत दिखाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता में आयोजित 'पराक्रम दिवस' समारोह को संबोधित करेंगे।
प्रदर्शनकारी किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के दौरान उनमें से चार लोगों की हत्या किए जाने और अशांति पैदा करने की साजिश रची गई है। किसानों ने साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, 12 बजे तक बंद रहेंगे दो मेट्रो स्टेशनों के गेट... दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के पांच गेट बंद रहेंगे...