• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 10 अगस्त 2007 (23:14 IST)

स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश

स्वतंत्रता दिवस भारत सुरक्षा गृह मंत्रालय
भारत में अल कायदा के आतंकी हमलों की नई धमकियों के मद्देनजर केन्द्र ने राज्यों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा बंदोबस्त और कड़े किए जाने के निर्देश दिए है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने राज्यों की आंतरिक सुरक्षा स्थिति तथा सुरक्षा बंदोबस्त के बारे में राज्यों से मिली जानकारी के बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा संबंधी 'एडवाईजरी'जारी की है।

सूत्रों ने हालाँकि स्पष्ट किया कि यह एडवाईजरी हर वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की तरह है लेकिन इस वर्ष अल कायदा की नई धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और कड़े किए जाने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि अल कायदा ने हाल ही में अमेरिका के साथ-साथ भारत में भी आतंकी हमलों की चेतावनी दी थी। उसने दोनों देशों के अलावा इसराइल तथा रूस को भी अपना आतंकी निशाना बनाने की चेतावनी दी थी।

सरकार ने हालाँकि इस तरह की धमकियाँ मिलने की पुष्टि नहीं की थी लेकिन कहा था कि सरकार हर तरह की धमकियों से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।