• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (20:06 IST)

मनमोहनसिंह ने कबूला बुश का न्योता

प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह अमेरिका
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के क्राफोर्ड स्थित फार्म हाउस पर जाने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि डॉ. सिंह ने क्राफोर्ड फार्म हाउस जाने का न्योता स्वीकार कर लिया है। हालाँकि उनकी अमेरिका यात्रा की तिथि अभी तय नहीं है।

प्रवक्ता कुछ अखबारों में छपी इन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि प्रधानमंत्री ने बुश का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री अमेरिका से निकटता के उतावलेपन से बचना चाहते हैं तथा वह आगामी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र के महाधिवेशन के अवसर पर न्यूयॉर्क में बुश से भेंट करेंगे।