शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 1 जुलाई 2014 (17:58 IST)

फ्रांस से क्या चाहते हैं नरेन्द्र मोदी...

नरेन्द्र मोदी
FILE
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के विरासत शहरों के संरक्षण और 100 नए स्मार्ट शहरों को बनाने में फ्रांस से सोमवार को सहयोग मांगा। मोदी ने उनसे मिलने आए फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरट फेबियस से बातचीत के दौरान यह सहयोग मांगा।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार फेबियस से बातचीत के समय मोदी ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और मैत्री संबंधों की याद दिलाते हुए, शहरी योजना और विरासत संरक्षण के क्षेत्र में फ्रांस से सहयोग मांगा।

अहमदाबाद विरासत परियोजना के लिए फ्रांस द्वारा प्रदान की गई मदद का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि भारत ने विरासत शहरों के संरक्षण और 100 नए स्मार्ट शहरों को बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में हमें मदद करने के लिए फ्रांस के पास विशेषज्ञता है।

प्रधानमंत्री ने पर्यटन, कौशल विकास और कम कीमत के रक्षा उत्पादन के क्षेत्रों में भी फ्रांस से सहयोग मांगा। फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश भारत की नई सरकार के साथ सहयोग और संबंध बढ़ाने के लिए तत्पर है। बातचीत के दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव सुजाता सिंह, फ्रांस में भारत के राजदूत अरुण सिंह और भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा रिचियर भी मौजूद थे। फ्रांस के विदेश मंत्री ने अपने देश के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश आने का निमंत्रण भी दिया।

प्रधानमंत्री ने फ्रांस के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि अभी कल ही उन्हें फ्रांस के उपग्रह, स्पॉट-7 के प्रक्षेपण को देखने का अवसर मिला जिसे श्रीहरिकोटा से भारत के पीएसएलवी से अंतरिक्ष की कक्षा में भेजा गया है। (भाषा)