• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

फौजियों के लिए अलग से मैट्रिमोनी साइट

भारत
FILE
देश की एक प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी ने रक्षा कर्मियों के लिए एक मैट्रिमोनी साइट शुरू की है, जिसके माध्यम से थल सेना, वायु सेना और नौसेना में कार्यरत रक्षा कर्मियों को ऑनलाइन वैवाहिक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल वीके दयालु ने ‘डिफेंस मैट्रिमोनी डॉट कॉम’ को लांच करते हुए कहा कि यह बेहतरीन विचार है और यह साइट केवल सैनिकों के लिए नहीं है बल्कि उन सभी लोगों के लिए है, जो फौजी परिवार से अपना जीवन साथी चुनना चाहते हैं। रक्षा कर्मी के जीवन साथी को बेहद समझ-बूझ, लचीलेपन और परस्पर सहयोग की भावना रखनी होती है।

कॉन्सिम इंफो प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस प्रमुख जे महादेवन ने कहा कि हमारा नया पोर्टल रक्षा कर्मियों और उनके अभिभावकों को जीवनसाथी की तलाश करने में मदद करेगा। कॉन्सिम के भारत मैट्रिमोनी, कम्युनिटी मैट्रिमोनी, प्रिविलिज मैट्रिमोनी जैसे पोर्टल पहले से ही है।

उन्होंने बताया कि इसमें युद्ध में शहीद सैन्य कर्मियों की विधवाओं, विधुरों तथा विकलांग रक्षा कर्मियों के लिए मुफ्त वैवाहिक सेवा उपलब्ध कराने की पेशकश है। साथ ही इस साइट में पंजीकरण शुल्क मात्र 14 रुपए रखा गया है, जबकि भारत मैट्रिमोनी का पंजीकरण शुल्क 28 सौ रुपए है। (भाषा)