बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. अग्निवेश को भाया लोकपाल मसौदा
Written By भाषा

अग्निवेश को भाया लोकपाल मसौदा

लोकपाल का अंतिम रूप काफी सुधरा-अग्निवेश

स्वामी अग्निवेश
सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने बुधवार को कहा कि संसदीय पैनल से आने वाले लोकपाल के अंतिम मसौदे में मूल विधेयक की तुलना में ‘काफी सुधार’ हुआ है और किसी विवाद के लिए काफी कम गुंजाइश है।

उन्होंने अन्ना हजारे के इस सुझाव को भी खारिज कर दिया कि मसौदा रिपोर्ट में समाज के साथ ठगी की गई है और कहा कि अगले महीने अपने प्रस्तावित आंदोलन के दौरान वे सामाजिक कार्यकर्ता का समर्थन नहीं करेंगे। अग्निवेश ने कहा कि वे अन्ना के आंदोलन में नहीं जाएंगे। (भाषा)