शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. नमस्ते ट्रंप
  4. मोदी ने ट्वीट कर कहा- ट्रंप के दौरे से भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (10:34 IST)

मोदी ने ट्वीट कर कहा- ट्रंप के दौरे से भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे

Narendra Modi | मोदी ने ट्वीट कर कहा- ट्रंप के दौरे से भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत उनकी यात्रा का इंतजार कर रहा है और इस दौरे से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ट्वीट में लिखा कि भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है। आपकी यात्रा से निश्चित तौर पर दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को 2 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे। वहां वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें
ISIS साजिश को लेकर NIA की 20 जगहों पर छापेमारी