रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. nazma appi

कौन है ये नजमा आपी जो कहती है, अ सलामवालेकूम इंस्‍टाग्राम के बंदों…

कौन है ये नजमा आपी जो कहती है, अ सलामवालेकूम इंस्‍टाग्राम के बंदों… - nazma appi
ऐ भइय्ये कित्‍ता पॅलुशन हो रहा के कुछ पता ई नि चल रिया है, कौन साथ में खड़ा है कौन दूर खड़ा है, इत्‍ता धुआं हो रक्‍खा है। कल रात में सलमा की बुराई कर री थी, धूएं में पता ई नि चला साथ में सलमा ई खड़ी है।

ऐ भईय्ये, लोग इत्‍ती ठंड में बाहर निकल रहे हैं तो कोई तो बात होगी, वरना जाड़ा इत्‍ता है कोई बाथरूम के लिए भी अपनी रजाई से बाहर न निकले।

हमारा लड़का गया था कल रात को छींकते हुए आया, ए भइय्ये इत्‍ती रात को ठंड में निकलोगे तो जुकाम तो होगा ही। अब नाक बेह रही है।

ऊपर लिखी इस पूरी स्‍क्रिप्‍ट के साथ आजकल इंस्‍टाग्राम पर एक लड़की खूब चल रही है। जिस एनआरसी और सीएए पर हम सब इतने गंभीर हो रहे हैं, नजमा आपी इन विषयों पर लोगों को खूब हंसा रही हैं। ऊपर की स्‍क्रिप्‍ट आपने पढी, वो शाहीन बाग और दिल्‍ली के प्रदूषण को लेकर थी। मामला चाहे प्‍याज की कीमतों का हों, या दिल्‍ली के प्रदूषण का। चाहे एनआरसी का विरोध हो या जेएनयू का मुद्दा। इस सभी मुद्दों पर नजमा आपी जमकर बिंदास होकर बोल रही है और हंसा भी रही है।

इंस्‍टाग्राम से लेकर फेसबुक और ट्विटर पर नजमा आपी के चर्चे हैं। मतलब जिन मामलों में देश के लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं, उस पर नजमा आपी मजे ले रही हैं।

अब आप जानना चाह रहे होंगे कि ये नजमा आपी आखिर है कौन बंदी। तो बता दें कि दरअसल, नजमा आपी एक कैरेक्‍टर है और दिनोंदिन बहुत फैमस होती जा रही है। इंस्‍टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर उसकी जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है।

दिल्‍ली की रहने वाली सलोनी गौड़ नाम की एक 20 साल की लड़की आजकल नजमा आपी बनकर घूम रही है। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्‍स और पॉलिटिकल साइंस की स्‍टूडेंट है। सलोनी 17 साल की उम्र से वीडियो बना रही है, पहले वो अलग-अलग नाम लेकर वीडियो बनाती थी, जिससे उसे कोई खास लोकप्रियता नहीं मिली, लेकिन एक दिन नजमा आपी मिल गई और फिर वो उसी की होकर रह गई।

कैसे आई नजमा आपी?
नजमा आपी के पीछे की कहानी बहुत दिलचस्‍प है। सलोनी बताती है कि वो पुरानी दिल्‍ली और बुलंदशहर से नजमा आपी को लेकर आई। पहले नाम रखा नजमा और उसमें आपी जोड़ लिया। ये खास तरह की भाषा बोलने के लिए वो पुरानी दिल्‍ली में मुस्‍लिम महिलाओं को ध्‍यान से स्‍टडी करती है, उनकी बातें सुनती है और बॉडी लैंग्‍वेज को कॉपी करती है। वो बताती है कि उसका एक भाई भी पुरानी दिल्‍ली में रहता है और कुछ-कुछ वैसा ही बात करता है। जब उसने नजमा आपी बनकर कुछ वीडियो पोस्‍ट किए तो बहुत रिस्‍पॉन्‍स मिला, इसके बाद नजमा आपी चल निकली।

मिमिक्री भी करती है सलोनी
नजमा आपी तो फैमस हो गई, लेकिन सलोनी मिमिक्री भी करती है। वो सोनम कपूर और कंगना रनौत की बेहतरीन मिमिक्री कर लेती है। कमाल की बात है कि नजमा आपी की बातें सब लोग सुनकर हंस रहे हैं, चाहे वो सीएए के खिलाफ हो या उसके समर्थन में हो।