सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी हुई मजबूत
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (16:58 IST)

सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी हुई मजबूत

Delhi Sarafa Bazar | सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी हुई मजबूत
नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच स्थानीय मांग में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 300 रुपए चमककर 41,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 106 रुपए की बढ़त में 47,306 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.05 डॉलर लुढ़ककर 1,555.95 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर की गिरावट में 1,555.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नीतिगत दरों पर यूरोपीय केंद्रीय बैंक के बयान से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण पीली धातु पर दबाव रहा। हालांकि चीन में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम नहीं हुआ है, जिससे यह 1,550 डॉलर के ऊपर बना रहा। चांदी हाजिर 0.15 डॉलर टूटकर 17.69 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
ये भी पढ़ें
उड़ान के बीच में ही इंजन खराब, इंडिगो का विमान मुंबई लौटा