गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. पहाड़ों की गोद में
  4. uttarakhand tourist places
Written By WD Feature Desk

स्वर्ग–सी सुन्दर हैं उत्तराखंड की ये पांच हरी-भरी घाटियां

इन वादियों की ख़ूबसूरती देख कर हो जाएँगे तारो-ताज़ा

Beautiful Uttarakhand
Beautiful Uttarakhand

उत्तराखंड भारत का एक खूबसूरत राज्य है, जहां बहुत सारी हरी-भरी घाटियां हैं। ये घाटियां इतनी सुंदर हैं कि इन्हें देखकर हर कोई चकित रह जाता है। आज हम उत्तराखंड की पांच सबसे खूबसूरत घाटियों के बारे में बात करेंगे। यहां जाने पर आप जीवन की भाग-दौड़ और थकान भूल जाएंगे। चलिए जानते हैं इन खूबसूरत जगहों के बारे में।

फूलों की घाटी:
फूलों की घाटी को यूनेस्को की विश्व धरोहर घोषित किया है। यह घाटी अनेक प्रकार के फूलों के लिए मशहूर है। वसंत के मौसम में, यह घाटी अलग-अलग तरह के फूलों से भर जाती है, जिससे यह जगह रंग-बिरंगी नजर आती है। यहां की खूबसूरती देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। यह घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग समान है।


हर की दून घाटी:
हर की दून घाटी सहायक गढ़वाल हिमालय में स्थित है और इसे 'भगवान की घाटी' के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्राकृतिक सौंदर्य अनुपम है। यहां की चढ़ाई मध्यम कठिनाई की होती है, जो प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकर्स के लिए एकदम सही है।

पिंडारी घाटी:
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित पिंडारी घाटी अपने खूबसूरत ग्लेशियर और हरियाली से भरे लैंडस्केप के लिए प्रसिद्ध है। यह घाटी ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए एक अलग ही जगह है क्योंकि यहां से नेचर के बेहतरीन नजारे दिखते हैं। ट्रेकिंग के दौरान यहाँ खूबसूरत दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है।

रूपकुंड घाटी:
यह जगह ट्रेकर्स को बहुत आकर्षित करती है, खासकर जो रहस्य और रोमांच की खोज में होते हैं उन्हें रूपकुंड आना ही चाहिए । रूपकुंड घाटी में स्थित रूपकुंड झील अपने रहस्यमय मानव कंकालों के लिए प्रसिद्द है। यहां ट्रेकिंग का एक अलग ही आनंद है क्योंकि आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ कई अनसुलझी पहेलियां भी देखने को मिलती हैं । यह स्थल अपने अद्भुत दृश्यों और ठंडे मौसम के लिए भी जाना जाता है।

मुनस्यारी घाटी:
पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी घाटी 'लिटिल कश्मीर' के नाम से भी जानी जाती है। अद्भुत हिमालयी दृश्य और साफ सुथरे परिवेश ने इसे फोटोग्राफर्स और प्रकृति प्रेमियों के बीच एक पसंदीदा स्थल बना दिया है।