• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. vertu signature cobra limited edition phone launched for around rs 2.3 crore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2017 (20:43 IST)

2.3 करोड़ का फोन, हेलीकॉप्टर से होती है डिलेवरी

2.3 करोड़ का फोन, हेलीकॉप्टर से होती है डिलेवरी - vertu signature cobra limited edition phone launched for around rs 2.3 crore
मोबाइल बाजार में आज एक से बढ़कर एक फोन मौजूद हैं, लेकिन इस फोन की कीमत सुनकर शायद आपके यकीन नहीं करेंगी। इस फोन की कीमत करीब 2.3 करोड़ रुपए है। अब आप सोचेंगे कि इस फोन में ऐसा क्या है जो इसकी इतनी कीमत है तो आइए हम बताते हैं इस कीमती फोन के बारे में। 
 
लग्जरी फोन ब्रांड वर्टू ने लिमिटेड एडिशन फीचर फोन सिग्नेचर कोबरा पेश किया है। इस नए Vertu Signature Cobra की कीमत 2.47 मिलियन चीनी युआन है जो भारतीय मुद्रा में करीब 2.3 करोड़ रुपये है। इस फीचर फोन को चीनी बाजार में स्थानीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बेचा जाएगा।
 
इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसकी डिजाइन। इसे फ्रांस के ज्वैलरी ब्रांड बोशरोन द्वारा बनाया गया है। अन्य खासियतों में 439 रुबी हैं जिन्हें कोबरा के डिज़ाइन में लगाया गया है। नाम से ही साफ है कि इस फोन में कोबरा डिजाइन है, वो भी फ्रंट पैनल पर। कोबरा के आंखों में दो पन्ना पत्थर लगे हैं। वर्टू फोन में और भी कई रत्न लगे होंगे।   
 
वर्टू सिग्नेचर कोबरा को खरीदने के लिए सबसे पहले 1000 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपए) का डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद इच्छुक ग्राहकों को बाकी राशि फोन पाने से पहले देना होगी। नए सिग्नेचर कोबरा फोन के सिर्फ 8 यूनिट दुनियाभर में उपलब्ध होगी। अब जब फोन की कीमत इतनी ज्यादा है तो ग्राहकों के लिए कुछ स्पेशल भी होगा। वर्टू का यह फीचर फोन ग्राहकों तक हैलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा।

इतना कीमती फोन है तो इसे पहुंचाने का तरीका भी खास होगा। गिज़चाइना की रिपोर्ट के अनुसार चीन में सिर्फ एक वर्टू सिग्नेचर कोबरा फोन उपलब्ध कराया जाएगा। खबरों के मुताबिक हाथ से बने इस स्मार्ट फोन में 388 अलग पुर्जे हैं। 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता अय्यर ने की हुर्रियत नेता से मुलाकात