• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Rs 2599 'JioPhone Prima' launched in India
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 8 नवंबर 2023 (12:57 IST)

2599 रु. में 'जियोफोन प्राइमा' लॉन्च, 23 भाषाओं में कर सकता है काम

2599 रु. में 'जियोफोन प्राइमा' लॉन्च, 23 भाषाओं में कर सकता है काम - Rs 2599 'JioPhone Prima' launched in India
•2.4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन और 1800mAh की दमदार बैटरी
•23 भाषाओं में कर सकता है काम
•रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे रिलायंस डिजिटल.इन, जियोमार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध
 
'JioPhone Prima' launched : उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने काई-ओएस पर आधारित 4जी कीपैड स्मार्टफोन 'जियोफोन प्राइमा' (JioPhone Prima) को लॉन्च कर दिया है। कीपैड स्मार्टफोन का यह एक किफायती और एडवांस वर्जन है जिसे कंपनी ने 2599 रु. में बाजार में उतारा है। यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल वॉयस असिस्टेंट (YouTube, Facebook, WhatsApp, Google Voice Assistant) जैसी तमाम सुविधाएं अब जियोफोन प्राइमा में बस एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। जियो ने अपने नए कीपैड स्मार्टफोन के लुक और डिजाइन पर काफी काम किया है।
 
जियो ने अपने नए कीपैड स्मार्टफोन के लुक और डिजाइन पर काफी काम किया है। जियोफोन प्राइमा का डिजाइन अब काफी बोल्ड और प्रीमियम लगता है। 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन शानदार रिजल्ट देती है। यह स्मार्टफोन 1800mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।
 
वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के दोनों तरफ डिजिटल कैमरे दिए गए हैं। मोबाइल के पिछले हिस्से में फ्लैश लाइट भी मिलेगी। स्मार्टफोन जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन जैसी प्रीमियम डिजिटल सर्विस से लैस है। जियो-पे के जरिए यूपीआई भुगतान भी किया जा सकता है।
 
जियो प्राइमा 23 भाषाओं का सपोर्ट करता है यानी 23 भाषाओं में काम कर सकता है। चमकदार रंगों में आने वाले इस स्मार्टफोन को प्रमुख रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे रिलायंस डिजिटल.इन, जियोमार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और अमेजन से भी खरीदा जा सकता है।
 
कंपनी का मानना है कि जियोफोन प्राइमा केवल एक मोबाइल नहीं, एक स्टाइल है। यह उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो किफायती दामों पर 4जी की ताकत से लैस, सोशल प्लेटफॉर्म्स से जुड़ा हुआ और एक शक्तिशाली मोबाइल चाहते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जहरीली हवा से दिल्ली परेशान, 18 नवंबर तक स्कूलों में विंटर वेकेशन