शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI to receive 67 crore rupees for ever match from Viacom
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (13:43 IST)

Viacom 18 से हर मैच के लिए बीसीसीआई को मिलेगें 67 करोड़ रुपए, 7 करोड़ का होगा फायदा

Viacom 18 से हर मैच के लिए बीसीसीआई को मिलेगें 67 करोड़ रुपए, 7 करोड़ का होगा फायदा - BCCI to receive 67 crore rupees for ever match from Viacom
Viacom 18 ने गुरुवार को त्रिकोणीय मुकाबले में स्टार इंडिया और सोनी को पीछे छोड़ कर लगभग 6000 करोड़ रुपये की संचयी बोली से अगले पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय टीम की घरेलू श्रृंखलाओं के टीवी और डिजिटल अधिकार हासिल करके भारतीय क्रिकेट प्रसारण क्षेत्र में एकतरह से एकाधिकार स्थापित कर लिया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के लिए अलग-अलग ई-बोलियां आमंत्रित की थी।वायकॉम 18 ने डिजिटल के लिए 3101 करोड़ रुपये (लगभग) और लीनियर (टीवी) के लिए 2862 करोड़ रुपये का भुगतान किया। जैसा कि चलन है, कुल 5963 करोड़ रुपए के करार में डिजिटल से अधिक कमाई हुई।

प्रसारण उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘वायकॉम ने 26000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि में आईपीएल के डिजिटल अधिकार खरीदे थे और अब आईपीएल के टीवी अधिकार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अधिकारों को छोड़कर उसके पास अधिकतर शीर्ष प्रतियोगिताओं के अधिकार हैं।’’

वायकॉम के अधिकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला से प्रभावी होंगे और यह 31 मार्च 2028 तक चलेंगे।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,‘‘वायकॉम 18 को अगले पांच वर्षों के लिए बीसीसीआई के टीवी और डिजिटल अधिकार खरीदने के लिए बधाई। भारतीय क्रिकेट का दोनों मंच पर विकास जारी रहेगा क्योंकि आईपीएल और डब्ल्यूपीएल के अधिकारों के बाद हमने बीसीसीआई मीडिया अधिकार के लिए भी साझेदारी की है।’’

भारत अगले पांच वर्षों में स्वदेश में तीनों प्रारूपों में 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। इनमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है। नए करार के अनुसार प्रत्येक मैच के लिए बीसीसीआई को लगभग 67.76 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह पिछले चक्र के 60 करोड़ रुपए प्रति मैच से लगभग 7.76 करोड़ अधिक है।

बीसीसीआई को हालांकि पिछले चक्र की तुलना में 175 करोड़ रुपए कम मिलेंगे। पिछले चक्र में 102 मैच खेले गए थे और बीसीसीआई को कुल 6138 करोड़ रुपए मिले थे।

भारत अगले पांच वर्षों में घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। उसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है जिसके खिलाफ वह सभी प्रारूपों में 18 मैच खेलेगा।

इसके अलावा भारतीय टीम इन पांच वर्षों में न्यूजीलैंड से 11, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से 10-10, अफगानिस्तान से सात, श्रीलंका से छह और बांग्लादेश से पांच मैच खेलेगी।बीसीसीआई एक अरब डॉलर के आंकड़े (लगभग 2300 करोड़ रुपए से) को छूने से काफी पीछे रह गया। इसका एक प्रमुख कारण वनडे प्रारूप की घटती लोकप्रियता है और भारत अगले चक्र में इस प्रारूप में केवल 27 मैच खेलेगा।(भाषा)