गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. चाइल्ड केयर
  4. Summer Coaching Classes for kids vacation
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 6 जून 2024 (17:25 IST)

Summer Vacation में बच्चों को करा सकते हैं ये 5 स्पेशल क्लास

बच्चे को बनाना है टैलेंटेड तो गर्मियों की छुट्टियों में भेजें इन स्पेशल क्लास में

School Summer Vacation 2024
School Summer Vacation 2024
School Summer Vacation 2024 : गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए मस्ती और खेलने का समय होता है। लेकिन इस समय को सिर्फ खेल-कूद में ही बर्बाद नहीं करना चाहिए। बच्चों को कुछ खास ट्रेनिंग देकर आप उनकी प्रतिभा को निखार सकते हैं और उन्हें बेहतर इंसान बना सकते हैं। ALSO READ: क्या होता है डेवलपमेंट ट्रॉमा डिसऑर्डर? जानें बच्चों में दिखाई देने वाले इसके लक्षण
 
1. म्यूजिक क्लास:
गर्मियों की छुट्टियां बच्चों को संगीत सीखने का सबसे अच्छा समय है। उनके लिए म्यूजिक क्लास में दाखिला कराएं जहां वे गिटार, पियानो, या किसी अन्य वाद्य यंत्र बजाना सीख सकते हैं। संगीत सीखने से बच्चों का दिमाग तेज होता है और उनकी रचनात्मकता बढ़ती है। ALSO READ: बच्चा बात-बात पर करता है गुस्सा तो क्या करें पैरेंट्स
 
2. सिंगिंग क्लास:
अगर आपके बच्चे को गाना पसंद है तो उन्हें सिंगिंग क्लास में दाखिला कराएं। वहां उन्हें गाने की सही तकनीक, सुर, और ताल सीखने को मिलेगी। यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और उन्हें एक अच्छा गायक बनाएगा।
 
3. डांस क्लास:
बच्चों को डांस क्लास में शामिल करें ताकि वे अपने शरीर को लचीला बना सकें और नृत्य के विभिन्न रूपों को सीख सकें। डांस करने से बच्चों का शरीर स्वस्थ रहता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।
 
4. कंप्यूटर क्लास:
आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान बहुत जरूरी है। बच्चों को कंप्यूटर क्लास में दाखिला कराएं जहां वे कंप्यूटर का बेसिक इस्तेमाल सीख सकते हैं। यह उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगा और उन्हें नई तकनीकों से अवगत कराएगा।
School Summer Vacation 2024
5. स्पोर्ट्स क्लब:
बच्चों को स्पोर्ट्स क्लब में शामिल करें ताकि वे अपने पसंदीदा खेलों में महारत हासिल कर सकें। खेलों में शामिल होने से बच्चों का शारीरिक विकास होता है, उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, और वे टीम वर्क सीखते हैं।
 
गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए सीखने और बढ़ने का समय है। इन 5 चीजों की कोचिंग देकर आप उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
दिन भर लेते रहते हैं उबासी? घर पर करें ये 6 सिंपल योगासन, पूरे दिन रहेंगे एनर्जेटिक