• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Train engine collided with a foot long piece of iron
Last Updated : मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (18:49 IST)

पटरी पर फिर खुराफात, लोहे के एक फुट लंबे टुकड़े से टकराया ट्रेन इंजन

पटरी पर फिर खुराफात, लोहे के एक फुट लंबे टुकड़े से टकराया ट्रेन इंजन - Train engine collided with a foot long piece of iron
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अटगांव और थानसित स्टेशनों के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने पटरी पर 1 फुट लंबा लोहे का टुकड़ा रख दिया जिससे ट्रेन का एक इंजन टकराया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: सहारनपुर में रेलवे पटरी पर धातु का टुकड़ा मिला, बड़ा हादसा टला
 
अधिकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे मध्य रेलवे लाइन पर हुई। जीआरपी के अधिकारी ने कहा कि ओवरहेड वायर वाला इंजन कसारा स्टेशन की ओर बढ़ रहा था तभी वह पटरी पर रखे हुए एक फुट लंबे लोहे के टुकड़े से टकराया। अभी यह पता लगाया जाना बाकी है कि यह शरारत थी या तोड़फोड़ का प्रयास?ALSO READ: भारत के इन रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़, कर सकते हैं विदेश यात्रा
 
उन्होंने कहा कि इससे रेलगाड़ियों को नुकसान पहुंचने के साथ ही बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक सिपाही की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वेतन बढ़ाने से इंकार करने पर कर्मचारी ने बाइक शोरूम से की 6 लाख की चोरी