सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Ajit Pawar Maharashtra, NCP
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (11:42 IST)

Maharashtra : कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा चुनाव, फैसला भी लेंगे साथ : अजीत पवार

Ajit Pawar
मुंबई। राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि हमने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है, इसलिए सरकार बनने का फैसला हम अकेले फैसला नहीं ले सकते। शरद पवार ने सरकार के गठन पर पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
 
अजीत पवार ने कहा कि सोमवार 10 से शाम 7 बजे तक हम उनकी चिट्ठी की राह देखते रहे, लेकिन शाम तक वह नहीं मिली। उन्होंने कहा कि हमारा अकेले पत्र देना ठीक नहीं था।
 
हमारे पास कुल 98 विधायक हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर 18 दिनों से चल रही उठापठक के बीच राज्यपाल ने अब तीसरे बड़े दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को सरकार बनाने का न्योता दिया है।
 
इसके लिए राकांपा को आज रात 8.30 बजे तक का समय मिला है। संजय राउत से मिलने गए एनसीपी चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र संकट पर चुप्पी साधी। उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
 
एनसीपी नेता झगन भुजबल ने कहा कि सरकार के गठन पर काम चल रहा है। इस बीच खबरें हैं कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने शरद पटेल से बात की है।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में 'बुलबुल' से 26 लोगों की मौत, 21 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया