बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति ने किया अरविंद सावंत का इस्तीफा मंजूर, जावड़ेकर को मिला भारी उद्योग मंत्रालय का प्रभार
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (10:41 IST)

राष्ट्रपति ने किया अरविंद सावंत का इस्तीफा मंजूर, जावड़ेकर को मिला भारी उद्योग मंत्रालय का प्रभार

Arvind Sawant
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद गणपत सावंत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिफारिश पर सावंत का इस्तीफा मंजूर किया।
उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा के साथ रिश्ते खराब होने के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राष्ट्रपति ने सावंत के मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभालने का भी निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें
जेएनयू में विरोध प्रदर्शन को संभालने के लिए 600 सुरक्षाकर्मी तैनात