• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Vaccination in MP for 18 to 44 age group from May 5
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 मई 2021 (19:08 IST)

मप्र में 18 से 44 आयु वालों के लिए Vaccination 5 मई से

मप्र में 18 से 44 आयु वालों के लिए Vaccination 5 मई से - Vaccination in MP for 18 to 44 age group from May 5
भोपाल। मध्यप्रदेश में 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों का कोरोनावायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) कार्यक्रम 5 मई से शुरू किया जा रहा है।
 
जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 5 करोड़ 19 लाख डोज की आवश्यकता होगी। इसके लिए दो कंपनियों- भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्‍यूट को कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर दिया गया है। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर यह कार्यक्रम चलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने यह कार्यक्रम एक मई से शुरू किया है। 
 
5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हज़ार डोज लगाने का कार्यक्रम तय किया गया है। 8 और 10 मई को 416 सत्रों में 41 हजार 600 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी तरह 12, 13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 डोज लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पत्रकारों को जिलेवार विशेष सत्र में वैक्सीन लगाया जाएगा। राज्य में वैक्सीनेशन पूरी तरह निशुल्क रहेगा।
ये भी पढ़ें
नहीं सुधरा पाकिस्तान, गोलीबारी कर 2 महीने बाद ही तोड़ दिया युद्धविराम