रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Transfer of 46 IAS officers in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: भोपाल , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (09:30 IST)

मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, आधी रात को 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला

मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, आधी रात को 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला - Transfer of 46 IAS officers in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 15 जिलों के कलेक्टरों को हटा दिया जबकि 11 के जिले बदल दिए गए।
 
इस प्रशासनिक सर्जरी में 46 आईएएस अधिकारी प्रभावित हुए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने फिलहाल इंदौर और भोपाल के कलेक्टरों को नहीं छेड़ा है लेकिन ग्वालियर और छिंदवाड़ा के कलेक्टर जरूर बदल दिए गए हैं।
 
अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी देखेंगे जबकि प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को मौजूदा विभागों के साथ ही वाणिज्य कर विभाग की कमान भी सौंपी गई है। मनीष रस्तौगी को भी मौजदा विभागों के साथ ही धार्मिक न्याय और धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। 
 
वाणिज्य कर इंदौर के अपर आयुक्त बसंत कुर्रे को प्रमोट कर श्योपुर कलेक्टर बनाया गया है जबकि सतना कलेक्टर राहुल जैन को टीएंडसीपी का संचालक बनाया गया है। 
ये भी पढ़ें
खुशखबर, अब 5000 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाईफाई...