मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sihore news in hindi
Written By

छिपकली के सूप का शौकीन एक शख्स

छिपकली के सूप का शौकीन एक शख्स - Sihore news in hindi
टीवी पर आने वाले एडवेंचर प्रोग्राम में अक्सर आपने लोगों को गिरगिट, छिपकलियों, सांप और कीड़े-मकोड़ों को खाते देखा होगा, लेकिन भारत में ऐसे कई लोग हैं जो बिना छिपकली का सूप पिए नहीं रह सकता और अगर वह नहीं पीता है तो उसे नींद ही नहीं आती है। 
 
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मैना गांव में रहने वाले कैलाश बागवान को छिपकली खाने का बेहद शौक है। उनकी इस विशेषता के चलते लोग उन्हें 'विष पुरुष' भी कहते हैं। कहा जाता है कि कैलाश तकरीबन 20 सालों से छिपकली को उबालकर खाता है। यही नहीं, जिस पानी में छिपकली को उबाला जाता है उस पानी को रोजाना पीता है। सोने से पहले यह आदमी कम से कम तीन छिपकलियों का जूस पीता है। 
 
उनके बारे में कहा जाता है कि अब तक वह 60 से ज्यादा तरह के रेंगने वाले जीवों और कीड़े-मकोड़ों का स्वाद चख चुका हैं। जहरीले जीवों के जहर का अब इस पर असर नहीं होता। यही वजह है कि अगर गांव में किसी को सांप काट ले तो कैलाश सांप का जहर चूसकर लोगों की जान बचाता है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में अब नहीं बनेंगे क्लस्टर बम