मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chouhan To Inaugurate 108-Feet Tall Statue Of Adi Shankaracharya In Omkareshwar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (18:13 IST)

आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का 18 सितंबर को लोकार्पण करेंगे CM शिवराज

आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का 18 सितंबर को लोकार्पण करेंगे CM शिवराज - Shivraj Singh Chouhan To Inaugurate 108-Feet Tall Statue Of Adi Shankaracharya In Omkareshwar
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर 108 फुट ऊंची आदि शंकराचार्य की प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है। इस प्रतिमा का लोकार्पण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 सितंबर को करने वाले हैं। इसके पहले 16 सितंबर से धार्मिक आयोजनों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

यहां पर मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के अलावा हवन, यज्ञ आदि धार्मिक कार्य होंगे। इसमें बड़ी संख्या में साधु-संत सम्मिलित होंगे।

शिवराज सरकार की 'स्टैचू ऑफ वननेस' प्रोजेक्ट के तहत प्रतिमा को 31 अगस्त तक तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि जनसंपर्क विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 सितंबर को प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।
ये भी पढ़ें
G-20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक, दुनिया को चुनौतियों से निपटने में करेगी मदद : ज्योतिरादित्य सिंधिया