रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj on BSF raising day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (16:41 IST)

शिवराज ने BSF के स्थापना दिवस पर वीरों को दी बधाई

BSF
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस पर सभी वीर सपूतों को हार्दिक बधाई दी है।
 
चौहान ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देने वाले वीर सपूतों को बीएसएफ स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि आपके शौर्य, साहस और पराक्रम की कहानियां सदैव भारत की भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी। वीरों को नमन।
 
उन्होंने कहा कि विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में सतत तैनात रहने वाले बीएसएफ के समस्त वीर एवं पराक्रमी जवानों को सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी देशभक्ति, अदम्य साहस एवं कर्तव्यनिष्ठा की भावना को मैं नमन करता हूं।