• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistani boat found in Pathankot
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (20:21 IST)

पठानकोट में मिली पाकिस्तानी नाव, BSF हुआ अलर्ट

पठानकोट में मिली पाकिस्तानी नाव, BSF हुआ अलर्ट - Pakistani boat found in Pathankot
पंजाब में पिछले कई महीनों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां पर ड्रोन के सहारे हथियारों की सप्लाई हो रही है। इसी बीच अब बीएसएफ को पठानकोट के बमियाल बॉर्डर पर सकोल पोस्ट के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से आई एक नाव मिली है। हालांकि उसे जब्त कर लिया गया है।

खबरों के अनुसार, भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे पठानकोट के बमियाल बॉर्डर पर सकोल पोस्ट के नजदीक तरनाह नाले में पाकिस्तानी नाव मिलने से खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

एहतियातन तौर पर पठानकोट पुलिस और सीमा सुरक्षाबल ने आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बमियाल पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां मामले की जांच में लगी हुई हैं।
File Photo
ये भी पढ़ें
समीर वानखेड़े को लेकर काजी ने किया बड़ा दावा, शादी के समय मुस्लिम थे, अधिकारी बोले- कभी धर्म नहीं बदला