सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Scholarship Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: भोपाल , सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (14:23 IST)

छात्रों के लिए खुशखबर, अब मिलेगी इतनी छात्रवृत्ति

छात्रों के लिए खुशखबर, अब मिलेगी इतनी छात्रवृत्ति - Scholarship Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले वर्ष से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' का लाभ मिलेगा। वर्तमान में इसके लिए 75 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता है। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा योजना के पात्र विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय सीमा मौजूदा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने की घोषणा की है।
 
चौहान ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'दिल से' में युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि अगले वर्ष से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस योजना के पात्र विद्यार्थियों के परिवार की सालाना आमदनी की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' का लाभ इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वॉइंट इंटरेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेंस में डेढ़ लाख तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा। अब तक यह लाभ जेईई में 50,000 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों को ही मिलती है।
 
चौहान ने कहा कि इस योजना में सरकारी महाविद्यालयों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत नए पाठ्यक्रम भी जोड़े जाएंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन उद्योगों द्वारा 100 से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, उन उद्योगों को अब डेढ़ गुना अधिक पूंजी अनुदान दिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विदेशी पर्यटकों के साथ छेड़छाड़ में 8 लोग गिरफ्तार