• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. NIA raid in indore, 3 PFI leaders detained
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (11:20 IST)

टेरर फंडिंग मामले में NIA का इंदौर में छापा, 3 PFI नेता हिरासत में

टेरर फंडिंग मामले में NIA का इंदौर में छापा, 3 PFI नेता हिरासत में - NIA raid in indore, 3 PFI leaders detained
इंदौर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के 12 राज्यों में छापे मारकर 106 लोगों को हिरासत में लिया। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी NIA की टीम ने छापेमारी की और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 3 नेताओं को इंदौर से हिरासत में ले लिया।
 
एनआईए की अगुवाई वाले अभियान के तहत पीएफआई के तीन नेताओं को सदर बाजार क्षेत्र और अन्य इलाकों से हिरासत में लिया गया।
 
इंदौर में पहले बंबई बाजार की ताज बिल्डिंग के समीप पीएफआई का दफ्तर संचालित होता था। यहां इंदौर पुलिस पहले कार्रवाई कर चुकी है। इंदौर में पीएफआई के कर्ताधर्ता अब्दुल रऊफ बेलिम को पहले ही जिलाबदर किया जा चुका है।
 
आतंकवादियों को कथित तौर पर धन मुहैया कराने, उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने और लोगों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने के लिए बरगलाने में शामिल व्यक्तियों के परिसरों पर एनआईए की अगुवाई में देश के अलग-अलग राज्यों में छापे मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें
PFI पर NIA के ऑपरेशन मिडनाइट के बाद अब बैन की तैयारी, पढ़ें PFI का मध्यप्रदेश कनेक्शन