CAA को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार सड़क पर उतरेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ
CAA के विरोध में देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आज भोपाल में कांग्रेस संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा निकालने जा रही है। दोपहर बाद निकलने वाली इस शांति यात्रा की अगुवाई खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। राजधानी के न्यू मार्केट के रंगमहल चौराहे से शुरु होकर मिंटो हॉल गांधी प्रतिमा तक निकलने वाले इस शांति यात्रा में कमलनाथ सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
मोदी सरकार के खिलाफ अपनी तरह के पहले प्रोटेस्ट मार्च से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार समस्याओं को सुलझाने की बजाए नित नए मुद्दे इजाद कर रही है। इसलिए हम संविधान बचाने के लिए शांति मार्च निकाल रहे है। सभी लोगों से आग्रह है कि वे इसमें सम्मिलित हो।
मोदी सरकार के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कई जिलों से हजारों कार्यकर्ता राजधानी भोपाल पहुंच चुके है। राज्य में कमलनाथ सरकार बनने के बाद एक साल बाद यह पहला आयोजन है जिसमें सत्ता और संगठन एक साथ किसी मुद्दे पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है।
पिछले दिनों दिल्ली में राजघाट पर कांग्रेस के बड़े प्रदर्शन के बाद अब भोपाल में खुद पूरी कमलनाथ सरकार का विरोध प्रदर्शन में उतरना इस बात का संकेत है कि अब कांग्रेस इस मुद्दे पर आरपास की लड़ाई के मूड में आ गई है। ऐसे में जब केंद्र सरकार CAA के विरोध प्रदर्शन के बीच NPR को भी अपनी मंजूरी दी है तब देखना होगा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ आज NPR और NRC को लेकर आज बड़ा एलान करते है।