गुम हुआ मोबाइल, बेटे के दोस्तों को मिली यह खौफनाक सजा...
रतलाम। एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक पिता ने 13 वर्षीय बेटे का खोया हुआ मोबाइल तलाशने के लिए उसके 5 मित्रों के हाथ जला दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रावटी थाना प्रभारी रामसिंह राठौर ने मंगलवार को बताया नरसिंहपाड़ा के निवासी छगनलाल बारिया के पुत्र का मोबाइल फोन खो गया था। उसे इसका पता चला, तो उसे बेटे के दोस्तों पर शक हुआ।
उसने बेटे के मित्रों से कहा कि उनमें से किसी एक ने उसके पुत्र का मोबाइल फोन लिया है। वह पतीले में तेल गर्म करता है और सभी उसमें हाथ डाले। यदि उन्होंने मोबाइल फोन नहीं लिया होगा, तो उनका हाथ नहीं जलेगा।
राठौर ने बताया कि बारिया ने इसके बाद सोमवार देर शाम पतीले में तेल गर्म किया और बच्चों से हाथ डलवाए। इससे 15 वर्षीय बबलू, 12 वर्षीय दथरथ एवं 9 वर्षीय सोनू के हाथ बुरी तरह झुलस गए। तीनों को रावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 13 वर्षीय हेमराज व 8 वर्षीय संदीप के हाथ मामूली रूप से झुलसे हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को देर रात इस मामले की जानकारी मिली, उसने नरसिंहपाड़ा में दबिश देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। (भाषा)