शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Massive fire in a house in Dewas
Last Updated : शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (11:26 IST)

देवास में मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की जलकर मौत

मृतकों में पति, पत्नी और 2 बच्चे

देवास में मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की जलकर मौत - Massive fire in a house in Dewas
house fire in dewas:  मध्यप्रदेश के देवास जिले में शनिवार तड़के एक घर से संचालित की जा रही डेरी में आग लगने से एक दंपति और उनके 2 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आग नयापुरा इलाके में सुबह करीब 4.45 बजे लगी।
 
नाहर दरवाजा पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि हमें नयापुरा में एक दूध की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी और उसी परिसर में एक परिवार रह रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ित दंपति और उनके 2 बच्चों की मौत दम घुटने और जलने से हुई। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की एक टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
 
पुलिस के अनुसार दिनेश कारपेन्टर (35), उनकी पत्नी गायत्री (30), बेटी ईशिका (10) और 7 वर्षीय बेटे चिराग की आग में मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुनीत गहलोत ने कहा कि दिनेश इमारत के भूतल पर डेरी चलाते थे और अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे। ALSO READ: तमिलनाडु के अस्पताल में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 6 की मौत
 
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता : अधिकारी ने कहा कि हम आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। डेरी भूतल पर थी और परिवार दूसरी मंजिल पर था जबकि पहली मंजिल खाली थी। उन्होंने कहा कि आग भूतल पर लगी थी और संदेह है कि यह तेजी से भड़क गई, क्योंकि वहां कुछ ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे।
 
एसपी ने कहा कि परिवार दूसरी मंजिल पर होने के बावजूद बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम द्वारा जांच किए जाने के बाद आग लगने का सही कारण पता चलेगा। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। गहलोत ने कहा कि घटना गंभीर थी और पुलिस ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन और स्थानीय नगर निकाय के साथ समन्वय कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta