गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Martyr soldiers, Indian soldiers, pension
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (00:05 IST)

शहीद सैनिकों के माता-पिता को मिलेगी 5000 रु. पेंशन

शहीद सैनिकों के माता-पिता को मिलेगी 5000 रु. पेंशन - Martyr soldiers, Indian soldiers, pension
भोपाल। मध्यप्रदेश में निवासरत शहीद सैनिकों के उन पर आश्रित माता-पिता को सरकार हर महीने पांच हजार रुपए पेंशन देगी। यह घोषणा गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में की। एक वक्तव्य के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी। 
 
सिंह ने कहा कि 14 अक्टूबर 2016 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक के उद्घाटन के अवसर पर इसकी घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुसार शहीद सैनिकों के माता-पिता को यह राशि दी जाएगी, यदि वे उस पर पूरी तरह आश्रित हों और शहीद पुत्र की धर्मपत्नी द्वारा उनका भरण-पोषण नहीं किया जा रहा हो। ऐसे माता-पिता की आय 10 हजार रुपए मासिक से कम हो।
 
गृहमंत्री ने बताया कि ये राशि माता-पिता के संयुक्त खाते में जाएगी और किसी एक की मृत्यु होने पर दूसरे को मिलेगी। दोनों की मृत्यु होने पर पेंशन बंद कर दी जाएगी। इस प्रस्ताव पर कार्यवाही कर निर्देश जारी किया जाना है। 
 
योजना निर्देश जारी होने की दिनांक लागू हो जाएगी। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यदि पेंशन राशि पांच हजार से बढ़कर साढ़े सात हजार रुपए कर दी जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में विभागों का बंटवारा, किसको क्या मिला जानिए